0.4 C
Munich
Thursday, January 16, 2025

5 घंटे में 10 ओवर का खेल… फिर भी नहीं निकला नतीजा, पहली बार हुआ ऐसा

Must read


हाइलाइट्स

इंग्लैंड- स्कॉटलैंड मैच में 10 ओवर का खेल हो पाया दोनों टीमों को इस मैच से एक- एक अंक मिले

नई दिल्ली. पांच घंटे में सिर्फ 60 गेंदें फेंकी गई हो, यह सुनकर आपको हैरानी होगी. जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के छठे मैच में ऐसा ही हुआ. बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की टीमें पहली बार इस विश्व कप में भिड़ रही थीं. लेकिन रूक रूककर होन वाली बरसात की वजह से मुकाबले का रिजल्ट नहीं आ सका. बारिश की वजह से समय जाया होने के बाद इस मुकाबले को 10-10 ओवर का कर दिया गया था. स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड को 10 ओवर में संशोधित लक्ष्य 109 रन का मिला. लेकिन इसके बाद बारिश क वजह से इंग्लैंड की पारी शुरू नहीं हो सकी. और आखिरकार अंपायर्स ने इस मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया.

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड (ENG vs SCO) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024) का यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे शुरू होना था. टॉस समय पर तो हो गया लेकिन उसके बाद बारिश की वजह से खेल लगभग 1 घंटे बाधित रहा. इसके बाद खेल शुरू हुआ. 6.2 ओवर के बाद फिर बरसात शुरू हो गई. उस समय स्कॉटलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे. इसके दो घंटे बाद फिर खेल शुरू हुआ. जब खेल शुरू हुआ उसमें कुल ओवर में कटौती कर दी गई. यानी यह मुकाबला 10-10 ओवर का कर दिया गया. स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बनाए. मौजूदा विश्व कप में यह पहला मौका है जब कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

मैं सफल नहीं हो पाया… राहुल द्रविड़ को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा? बताई दिल की बात

IND vs IRE T20 World Cup: कोहली से लेकर पंत तक… वो 5 सूरमा जो अकेले मैच जिताने का रखते हैं दम

स्कॉटलैंड की ओर से ओपनर जॉर्ज मुंशी ने 31 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली जबकि माइकल जोंस ने 30 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए. मुंशी ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि जोंस ने भी 4 चौके और दो छक्के जड़े. इंग्लैंड ने इस दौरान 5 गेंदबाज आक्रमण पर लगाए लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली.

जोस बटलर एंड कंपनी को संशोधित लक्ष्य 109 रन का मिला था जो उसे 60 गेंदों पर हासिल करना था. लेकिन इसके बाद बारिश फिर शुरू हो गई. जिसके बाद अंपायर्स ने इसे रद्द घोषित कर दिया. स्कॉटलैंड की टीम का अगला मैच नामीबिया से है जबकि इंगलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Tags: England cricket team, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article