नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस का प्रदर्शन साल 2019 के संसदीय चुनाव के मकाबले काफी बेहतर रहा. चुनाव पूर्व किए गए गठबंधन को सवा दो सौ से ज्यादा सीटें हासिल हुईं. संसदीय चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद पार्टी लीडर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है. अब राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी की ओर से नए बंगले का प्रपोजल भेजा गया है. हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को 5 सुनहरी बाग में नया बंगला आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा है. अब यह देखना होगा कि वह कमेटी के इस प्रपोजल को स्वीकार करते हैं या नहीं.
जानकारी के अनुसार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया पता दिल्ली का 5 सुनहरी बाग रोड हो सकता है. लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसी लोकेशन पर स्थित नए बंगले का प्रपोजल भेजा है. हालांकि, अभी यह तय नहीं हो सका है कि राहुल गांधी लोकसभा कमेटी के इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे या नहीं. दूसरी तरफ, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने नए बंगले का जायजा लिया है. वह 5 सुनहरी बाग रोड जाकर बंगले का निरीक्षण किया है, ऐसे में राहुल गांधी के नए बंगले में शिफ्ट होने की संभावना प्रबल लग रही है.
40 लाख करोड़ का पड़ेगा राहुल गांधी का एक वादा! इतनी तो देश की कुल कमाई भी नहींं, कहां से आएगा पैसा?
अभी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे हैं राहुल
राहुल गांधी फिलहाल मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ वाले बंगले में रह रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी साल 2019 में भी दो सीटों से चुनाव लड़ा था. उन्होंने अमेठी और वायनाड से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट पर राहुल को मात दे दी थी. हालांकि, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीत गए थे. साल 2024 के संसदीय चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी वायनाड सीट को छोड़ देंगे.
क्यों रद्द हुई थी राहुल गांधी की सदस्यता?
मार्च 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उन्हें 4 साल पुराने एक आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की सज़ा मिलने के एक दिन बाद ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. सूरत की एक कोर्ट ने आदेश सुनाया था. लोकसभा सचिवालय की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. नोटिफिकेशन में बताया गया था कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी को सज़ा सुनाए जाने के दिन यानी 23 मार्च 2023 से अयोग्य करार दिया जाता है. राहुल गांधी के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत कार्रवाई की गई थी.
Tags: National News, Priyanka gandhi, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 15:36 IST