10.7 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

द्रविड़, तेंदुलकर से लेकर फ्लिंटॉफ… क्रिकेट के मैदान पर पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे बेटे

Must read


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एंड्रयू फ्लिनटॉफ, स्टीव वॉ जैसे प्लेयर अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. अब इनके बेटे भी मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. वे मैदान पर पिता की विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में समित द्रविड़ (Samit Dravid), अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar),आर्ची वॉगन, रॉकी फ्लिनटॉफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जो पिता की जगह ले रहे हैं.

राहुल द्रविड़ के बेटे समित फिलहाल अभी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. वह सुर्खियों में तब आए थे जब कूच बेहार ट्रॉफी 2023 में समित कर्नाटक की ओर से खेल रहे थे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए समित ने 98 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए थे. टीम इंडिया तक पहुंचने के लिए उन्हें कुछ साल का समय लग सकता है. वहीं, दूसरी ओर सचिन तेंदलुकर के बेटे अर्जुन ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. लेकिन वे रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं.

हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ करोड़ों में, लैम्‍बर्गिनी, मर्सिडीज जैसी कारों के मालिक, जीते हैं लग्जरी लाइफ

रॉकी फ्लिनटॉफ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिनटॉफ के बेटे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 मैच में शतक जड़ा. उन्होंने 16 साल की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया. अंडर 19 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बने. माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन भी इंग्लैंड के लिए अंडर 19 मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ के बेटे माइकल वॉ भी अंडर 19 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं.

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल भी पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होनें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. पहले मैच की पहली इनिंग में ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. दूसरी इनिंग में उन्होंने 45 रन की पारी खेली थी. वे अब तक 10 टेस्ट में 560 रन बना चुके हैं.

Tags: Arjun tendulkar, Rahul Dravid, Sachin tendulkar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article