12 C
Munich
Monday, August 26, 2024

वर्ल्ड कप के बाद IPL टीम से जुड़ सकते हैं द्रविड़, मिल सकते हैं टीम इंडिया के कोच से भी ज्यादा पैसे

Must read


नई दिल्ली. भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने मजाक किया था कि वे अब बेरोजगार हो गए हैं. राहुल द्रविड़ ने जब ऐसा कहा तब वे भी जानते थे और क्रिकेटफैन भी जानते थे कि यह संभव नहीं है कि वे बिना काम के एक भी दिन बैठें. ऐसा ही हुआ है. राहुल द्रविड़ की जगह अभी टीम इंडिया को कोई कोच नहीं मिला है. दूसरी ओर, द्रविड़ को जरूर आईपीएल की चैंपियन टीम से बड़ा ऑफर मिल गया है. माना जा रहा है कि द्रविड़ कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटोर हो सकते हैं. केकेआर आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम भी है.

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट 29 जून तक के लिए ही था. इसी वजह से द्रविड़ ने बेरोजगार होने वाला मजाक किया था. यह तो तय था कि उनको आईपीएल या विदेशी टीमों से बड़ा ऑफर मिल सकता है. लेकिन यह इतनी जल्दी होगा, इसका अनुमान कम लोगों को ही रहा होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने राहुल द्रविड़ को मेंटोर बनने की पेशकश की है. अगर यह द्रविड़ यह ऑफर स्वीकार करते हैं तो एक तरह से केकेआर और टीम इंडिया के बीच अदलाबदली जैसी स्थिति बन जाएगी.

आईपीएल 2024 में जब केकेआर चैंपियन बनी तो उसके मेंटोर गौतम गंभीर है. आईपीएल खत्म होते ही यह बात चलने लगी थी कि गंभीर टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं. यह बात सही भी होने जा रही है. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर का भारतीय कोच के लिए नाम फाइनल हो गया है. कुछ ही दिनों में इसकी औपचाारिक घोषणा हो सकती है.

अगर ऐसा होता है तो गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ की भूमिका एकदम बदल जाएगी. दो महीने पहले जो गंभीर केकेआर के मेंटोर थे, वो जिम्मेदारी द्रविड़ संभाल लेंगे. दूसरी ओर, महज 10 दिन पहले जो जिम्मेदारी द्रविड़ के पास थी, वह गौतम गंभीर को मिल जाएगी.

यह भी कहा जा रहा है कि कोलकाता की फ्रेंचाइजी राहुल द्रविड़ को अपनी टीम से जोड़ने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत देने को तैयार है. राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के कोच के तौर पर 12 करोड़ रुपए सालाना का कॉन्ट्रैक्ट था. केकेआर द्रविड़ को इससे बड़ी रकम देने को तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर के अलावा भी 3 टीमों ने द्रविड़ को अपनी टीम से जुड़ने का ऑफर दिया है.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, Kolkata Knight Riders, Rahul Dravid, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article