नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे एकतरफा फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. गेंदबाजों के कहर से महज 113 रन पर पैट कमिंस की टीम को श्रेयस अय्यर ने समेट दिया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ओवर में ही मुकाबला जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. केकेआर की टीम के एक खिलाड़ी फाइनल खेलने से पहले मां को अस्पताल में छोड़कर भारत आया था.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए 8 विकेट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टॉस जीतकर मुकाबले में पैट कमिंस ने कोलकाता के सामने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने शुरुआत में ही हैदराबाद को बैकफुट पर डाल दिया. धड़ाधड़ दो विकेट चटाए और टीम को दबाव में डाल दिया. 113 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई और कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की तूफानी फिफ्टी के दम पर महज 10.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली.
The ! #KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024