रायबरेलीः यूपी के रायबरेली में दीवाली के दिन फौजी से मारपीट के मामले में नया मोड आ गया. पहले पुलिस पर रिटायर्ड सैनिक से बुरी तरह मारपीट का आरोप लगा था. फौजी का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्रवाई की मांग की थी. अब नयी वीडियो में सामने आया कि फौजी ने अपने साथ के साथ थाने पहुंचकर पुलिसवाले की ही वर्दी फाड़ दी थी.
रायबरेली में दीपावली के दिन डलमऊ थाना इलाके की घुरवारा चौकी पर फौजी की पिटाई मामले में नया मोड आ गया है. यहां फौजी ने अगले दिन पुलिस अभिरक्षा में बयान दिया था कि वह चौकी पर समझाने बुझाने गया था जिसके बाद उसे चौकी के कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा गया था. इस मामले में राजनीतिक लाभ लेने के सपा मुखिया अखिलेश यादव का ट्वीट आते ही फौजी की दबंगई का वीडियो वायरल हो गया. इसमें साफ दिख रहा है कि फौजी के साथ अन्य लोग चौकी इंचार्ज की वर्दी पर हाथ डालते हुए उसे फाड़ रहे हैं.
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी परिसर का वीडियो हुआ वायरल, दरोगा व रिटायर्ड फौजी का वीडियो हुआ वायरल@raebarelipolice @Uppolice @yadavakhilesh @myogiadityanath @RahulGandhi pic.twitter.com/r6qCbiTYhm
— ROHIT MISHRA (@rohitmishranews) November 3, 2024