Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Rae Bareli Latest News: यूपी में रायबरेली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, युवक करोड़ों रुपए कमाकर गायब हो गया था. जब पुलिस को कमाई का तरीका पता चला तो उसके होश उड़ गए.
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा.
रायबरेली. यूपी के रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला आया है. जहां एक शख्स के पास लोग चलकर आते थे और नोटों की गड्डियां पकड़ा जाते थे. युवक शान की जिंदगी जीता था. चलते-फिरते लोग उसके हालचाल पूछते थे. युवक भी हर रोज पास आने वाले रुपयों को गिनता था. जैसे ही उसके पास 3 करोड़ रुपए हुए तो वो वहां से गायब हो गया. फिर जो हुआ जानकर पुलिस का भी माथा सन्न रह गया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
बतादें, रायबरेली पुलिस ने चिटफंड कम्पनी के जरिये आम लोगों की मेहनत की कमाई का तीन करोड़ रुपये ठगने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चिटफंड के लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा कराता था. जमा की गई रकम जब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो यह ठग कंपनी बंद करके फरार हो गया. मामला शहर कोतवाली इलाके के राना नगर का है.
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची रशियन लड़की, साथ में थे 5 युवक, देखते ही ठहाके लगाकर हंसे संत
दरअसल, दुष्यंत कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति ने यश भारती एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नाम से दफ्तर खोला और बैंक से कई गुना ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर एजेंटों के जरिये लोगों से पैसे जमा कराने लगा. जमा रकम जब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो ठग दुष्यन्त शुक्ला दफ्तर में ताला जड़कर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुए लोगों ने इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिरों का जाल बिछाया था. इसी जाल में फंसकर आज आरोपी दुष्यंत कुमार शुक्ला पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने दुष्यंत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पिंक सूट पहनकर महाकुंभ पहुंची महिला, देखते ही पीछे पड़ा अघोरी बाबा भूतनाथ, लोग बोले- ये तो…
मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि यश भारती प्रोड्यूसर कंपनी पर 3 करोड़ का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद इसमें पुलिस और सर्विसलांस टीम मिलकर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद आज मुखबिर ने आरोपी दुष्यंत कुमार शुक्ला की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 20:03 IST
युवक बैठे-बैठे कमा डाले करोड़ों रुपए, ट्रिक जानकर पीछे-पीछे भागी पुलिस