राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पिता दीपक यादव ने राधिका की गोरी मारकर हत्या की है. इस बीच राधिका का यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो कारवां वायरल हो रहा है, जिसमें उसने इनामुल हक के साथ काम किया था. राधिका के मर्डर के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को इनामुल ने ही लिखा, गाया और कंपोज किया था.