नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हो और स्पिन गेंदबाजों पर चर्चा हो तो आपको भी थोड़ा अजीब लगेगा. इस बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो स्पिन के सरताज अपनी अपनी टीमों के लिए बड़ा किरदार निभाते नजर आएंगे. बात हो रही है आर अश्विन और नेथन लायन की. दोनों गेंदबाजों में बेहतर कौन इस सवाल का जवाब भी इस सीरीज में मिल जाएगा.
नेथन लायन से इस बार भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद की जा रही है उम्मीद ये भी है कि वो पांचो टेस्ट मैच खेलेंगे . मौजूदा दौर में 530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के दो सबसे मारक स्पिनर हैं.
स्पिन का संग्राम
अश्विन ने हाल ही में टेस्ट विकेट के मामले में लियोन को पीछे छोड़ा था। अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन उनसे ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। दोनों गेंदबाजों के पास 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव है और दोनों की गेंदबाजी में बहुत सी समानताएं है. मसलन दोनों गेंदबाजों का डेब्यू साल 2011 में एक साथ हुआ और विकेट लेने की रेस भी तभी से शुरु हो गई थी.
एक्सपर्ट की राय
दो दिग्गज स्पिनर अश्विन और लायन के बीच तुलना करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑफ स्पिनर भारतीय स्पिनर की तुलना में अधिक संपूर्ण गेंदबाज है। एडम्स का कहना है कि लायन में दुनिया भर की पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 45 टेस्ट मैचों में 134 विकेट लेने वाले एडम्स ने कहा, मुझे अब भी लगता है कि उपमहाद्वीप और ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लायन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है। अश्विन के पास एक कैरम बॉल है जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है, लेकिन लायन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है। इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है। एक बात तो साफ है जितनी रोमांचक टीमों की भिड़ंत होगी उससे कही ज्यादा रोमांच दोनों स्पिनर के बीच मुकाबले में देखने को मिलेगा.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Nathan Lyon, R ashwin
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 20:39 IST