14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

144 रन पर गिर गए थे 6 विकेट… फिर अश्विन ने गाड़ा खूंटा और जड़ दिया शतक, ड्राइवर सीट पर टीम इंडिया

Must read


नई दिल्ली. आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में संकटमोचक की भूमिका निभाई. उन्होंने आठवें नंबर पर उतरकर शानदार शतकीय पारी खेली. अपने होमग्राउंड पर खेल रहे अश्विन ने 144 रन पर 6 विकेट गिरने के बावजूद दबाव में नहीं दिखे. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को 300 के पार पहुंचाया. अनुभवी ऑलराउंडर अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा. उन्होंने 108 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. एमए चिदंबरम स्टेडियम में जहां एक ओर भारतीय स्टार बल्लेबाज फुस्स हो गए वहीं अश्विन ने निचले क्रम पर आकर यह दिखाया कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं है.

आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहली पारी में 150 प्लस की साझेदारी की. अश्विन ने जहां 58 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा वहीं जडेजा ने 73 गेंदों पर अपनी 21वीं फिफ्टी पूरी की. अश्विन ने अपनी फिफ्टी में छह चौके और एक छक्का जड़ा जबकि जडेजा ने पांच चौके और एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से पहली पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जहां 56 रन बनाए वहीं कप्तान रोहित के बल्ले से छह रन निकला. शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके वहीं विराट कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऋषभ पंत ने 39 रन का योगदान दिया जबकि केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए.

5 Indian WWE Wrestler: 5 भारतीय रेसलर्स, जिनका डब्ल्यूडब्ल्यूई में बजा डंका, एक ने अंडरटेकर को धोया तो दूसरे ने ‘दुश्मन’ को पहुंचाया था अस्पताल

कौन है वो बैटर… जिसने 124 मीटर जड़ा लंबा सिक्स, आईपीएल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी 39 रन की पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धोनी के नाम तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 17092 रन है. इसके अलावा भारत का कोई अन्य विकेटकीपर इस मुकाम तक नहीं पहुंचा था. पंत के बतौर कीपर इंटरनेशनल क्रिकेट में 4014 रन हो चुके हैं.

विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 शतक हैं अश्विन के नाम
अश्विन ने टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एक एक शतक जड़ा है. वह 36 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं जबकि टेस्ट में छह शतक भी पूरे कर लिए. भारत ने पहले दिन 80 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं जडेजा 117 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद लौटे. अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 195 रन जोड़ लिए हैं.

Tags: India vs Bangladesh, R ashwin, Ravindra jadeja



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article