0 C
Munich
Monday, December 23, 2024

रिटायरमेंट पर आर अश्विन हुए इमोशनल… कैप्टन रोहित के सामने कही दिल की बात

Must read



नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए इमोशनल हो गए. अश्विन ने कहा कि यह फैसला लेना उनके लिए आसान काम नहीं था लेकिन युवाओं के लिए वह जगह को खाली कर रहे हैं. अश्विन अपने कोच, कप्तान और टीम के साथियों को थैंक्यू कहते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा हुए. अश्विन ने कहा कि यह टीम साथियों संग मेरा आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा रहा जहां मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों संग खूब एंज्वॉय किया.अश्विन ने एमएस धोनी की तरह रिटायरमेंट का ऐलान किया.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.

एमएस धोनी ने भी साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान किया था. आर अश्विन (R Ashwin) ने ठीक 10 साल बाद धोनी की तरह सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय बाय कहा.अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले भारतीय हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: गाबा टेस्ट ड्रॉ, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

2 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत… 22 साल के लड़के ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी

अश्विन अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘ मैंने टीम इंडिया के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में खूब मौज मस्ती की. मैं अपने सभी साथियों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देता हूं. मैं बीसीसीआई, कोच, सपोर्ट स्टाफ और टीम साथियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं रोहित, पुजारा, रहाणे और कोहली को विशेषकर धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरी गेंदों पर कई शानदार कैच लपके.’

अश्विन ने भारत के लिए अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिए हैं. वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है.’ इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए. 38 वर्ष के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था.

रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा ,‘वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है. हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए.’ संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया.

Tags: R ashwin, Ravichandran ashwin



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article