7.5 C
Munich
Monday, March 31, 2025

पिंक ताइवान अमरूद की जड़ में डाल दें 2 ML ये दवा, गायब हो जाएगा छोटा सा खतरनाक दुश्मन

Must read


Last Updated:

Pink Taiwan Guava Farming Tips : पिंक ताइवान अमरूद के पेड़ों में दीमक एक बड़ी समस्या है. दीमक की चपेट में आने से अमरूद के पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है. समय पर उपचार न करने से कई बार पूरा का पूरा पेड़ सूख कर नष्ट ह…और पढ़ें

X

अमरूद 

हाइलाइट्स

  • पिंक ताइवान अमरूद में दीमक एक बड़ी समस्या है.
  • 2-4 ml क्लोरोपायरिफॉस 50% घोल से दीमक का उपचार करें.
  • बावेरिया बसियाना जैविक उपाय से भी दीमक की रोकथाम करें.

शाहजहांपुर : पेड़ पौधों के लिए दीमक एक बड़ी समस्या है. दीमक पेड़ों की जड़ों पर हमला करती है. जिससे पेड़ों की ग्रोथ रुक जाती है. उत्पादन में गिरावट आ जाती है और कई बार धीरे-धीरे पूरा पेड़ सूखकर नष्ट हो जाता है. वहीं पिछले कुछ समय से किसान पिंक ताइवान की बागवानी भी कर रहे हैं. पिंक ताइवान की बागवानी से किसानों को कम समय में अच्छा उत्पादन और मुनाफा मिलता है लेकिन एक ताइवान में दीमक बड़ी तेजी के साथ हमला कर सकती है. ऐसे में आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है और अगर पेड़ दीमक की चपेट में आ रहे हैं तो उनको बचाने के लिए जरूरी उपाय करें.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि पेड़ों पर दीमक एक बड़ी समस्या है. ताइवान पिंक अमरूद की खेती में दीमक एक गंभीर समस्या है. इसकी मीठी जड़ों की वजह से दीमक इस पर जल्दी हमला कर देती है. अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह पूरे बाग को नष्ट कर सकती है. दीमक की अगर समय पर रोकथाम नहीं की गई तो इसकी वजह से धीरे-धीरे पेड़ खोखला होकर सूख जाएगा. जरूरी है कि दीमक की रोकथाम के लिए किसान समय पर ही जरूरी उपाय कर लें. दीमक की रोकथाम के लिए किसान जैविक और रासायनिक दोनों तरीके के उपाय कर रोकथाम कर सकते हैं.

रासायनिक तरीके से करें रोकथाम 
दीमक तेजी के साथ अमरूद के पेड़ को नुकसान पहुंचा रही है तो रासायनिक उपचार करना बेहतर है. क्योंकि रासायनिक उपचार से जल्द राहत मिल जाएगी. किसान दीमक की रोकथाम के लिए 2- 4 ml क्लोरोपायरिफॉस 50% (CHLORPYRIPHOS 50%) को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अमरूद के पेड़ की जड़ में डाल सकते हैं. जिसके लिए किसान अमरूद के जड़ के पास की मिट्टी को खुरपी से खोदने उसके बाद तैयार किए गए इस घोल को अमरूद के पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से दीमक मर जाएगी और अमरूद के पौधा तेजी के साथ ग्रोथ करने लगेगा.

बावेरिया बसियाना भी कारगर उपाय
रासायनिक तरीकों से हालांकि जल्द रोकथाम हो जाती है. लेकिन जैविक तरीके से भी दीमक की रोकथाम की जा सकती है. जिसके लिए किसान बावेरिया बेसियाना का इस्तेमाल कर सकते हैं. बावेरिया बसियाना एक जैविक उत्पाद है. जिसे गोबर की सड़ी हुई खाद या फिर वर्मीकंपोस्ट में मिलाकर अमरूद की जड़ों में डाल दें. बावेरिया बसियाना और गोबर की सड़ी खाद को मिला लें. उसके बाद अमरूद के पौधे की जड़ों के आसपास की मिट्टी को खोदकर उसमें तैयार किया गया मिश्रण डाल दें. मिश्रण डालने के बाद हल्की सिंचाई कर दें, दीमक खुद नष्ट हो जाएगी.

homeagriculture

पिंक ताइवान अमरूद की जड़ में डाल दें 2 ML ये दवा, गायब हो जाएगा…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article