17.7 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

Pushpa 2 First Monday Box Office Collection: 5 दिन में 900 करोड़ कर पाई पुष्पा 2? जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Must read




नई दिल्ली:

Pushpa 2 India Box Office Collection Day 5: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में ₹880 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी एक्शन-ड्रामा फिल्म 2021 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. सभी फिल्मों की तरह पुष्पा 2 ने भी अपनी रिलीज के पहले सोमवार को अपनी कमाई में गिरावट देखी. Sacnilk.com के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन नेट कलेक्शन में 54.56% की गिरावट देखी. हालांकि तब भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है. फिल्म मेकर्स की तरफ से जारी किए गए ऑफीशियल नंबर्स को देखें तो इस फिल्म ने पांचवे दिन 48 करोड़ कमाए. अब पांच दिन में फिल्म की नेट कलेक्शन 339 करोड़ हो गई है.

Pushpa 2 India Box Office Collection
Sacnilk के शुरुआती रुझानों के हिसाब से जिस फिल्म ने अपने पहले रविवार को ₹141.05 करोड़ की शानदार कमाई की थी उसमें 5वें दिन 54.56 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई. सोमवार (9 दिसंबर) को फिल्म ने सभी भाषाओं में ₹64.1 करोड़ की कमाई की.

रीजनल भाषाओं के हिसाब से पुष्पा 2 ने 5वें दिन तेलुगु में ₹14 करोड़, तमिल में ₹3 करोड़, कन्नड़ में ₹50,00,000 और मलयालम में ₹60,00,000 कमाए. दिलचस्प बात यह है कि हिंदी भाषा में फिल्म का कलेक्शन दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं के कुल कलेक्शन से ज्यादा रहा – ₹46 करोड़.

Pushpa 2 India Box Office Collection in India
भारत में एक्शन-ड्रामा का कुल कलेक्शन 5वें दिन तक लगभग ₹593.1 करोड़ बताया गया. इसमें से पुष्पा 2 ने तेलुगु में ₹211.7 करोड़ और हिंदी भाषा में ₹331.7 करोड़ कमाए. इसके तमिल वर्शन ने ₹34.45 करोड़ कमाए जबकि कन्नड़ में ₹4.05 करोड़ और मलयालम में ₹11.2 करोड़ कमाए.

पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Sacnilk.com के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन ही दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. पांचवें दिन फिल्म ने दुनिया भर में 880 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article