15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

अगरबत्ती और क्वाइल छोड़िए, घर पर लगाएं ये पौधे, आसपास नहीं फटकेगा एक भी मच्छर

Must read


पूर्णिया. गर्मी हो या ठंड और बारिश. बिहार हो या मध्य प्रदेश, झोपड़ बस्ती हो या पॉश कॉलोनी, मच्छर हर मौसम में और हर जगह मौजूद हैं. मच्छरों के आगे सारे क्वाइल, अगर बत्ती सब फेल हो गए. लेकिन कुछ पौधे ऐसे हैं जो आपको इन मच्छरों के आतंक से बचा लेगा. ये मच्छरों को तो आने से रोकेंगे ही आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे.

गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. शाम होते ही मच्छर की पूरी फौज आपके घर पर कब्जा जमा लेती है. इनकी वजह से आपका चैन सुकून कहीं खो सा जाता है. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कृत्रिम चीजों का प्रयोग करते हैं. अब मच्छरों के इस आतंक से आसानी से छुटकारा मिल सकता है.

पौधे कमाल के
वैसे तो मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार से अलग-अलग तरह की क्वाइल, अगरबत्ती और कई केमिकल युक्त दवाइयों का छिड़काव करते हैं. लेकिन इससे हमारी सेहत को नुकसान पहुंचता है. हम सब की जेब भी ढीली होती है. मच्छर भी दूर नहीं होते. पूर्णिया गार्डेन ग्राम की एक्सपर्ट तन्वी प्रकाश कुछ प्राकृतिक पौधे बता रही हैं जिन्हें लगाकर मच्छर के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं.

ये पौधे मच्छर दूर भगाएंगे
1. पहला पौधा लेमनग्रास का है. आप अपने घर के आसपास लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे की चाय और जूस भी लोग पीते हैं. हालाँकि इस पौधे की अम्लीय गंध बहुत अच्छी लगती है लेकिन मच्छरों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आती. लेमनग्रास पौधे की गंध सूंघते ही मच्छर कोसों दूर भाग जाते हैं.

2. सिन्ट्रोनेला का पौधा मच्छरों से बचने के लिए लगा सकते हैं. इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है. और आपको इस पौधे की खूबसूरती भी अच्छी लगेगी .

3. लेवेंडर का पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है. इस पौधे को लगाने से भी मच्छर कोसों दूर भागते हैं. हालांकि इस पौधे को आप घर से बाहर लगा सकते हैं. इसे धूप की भी जरूरत होती है.

4. गेंदे के पौधे लगाने से भी आपके आसपास मच्छर नहीं भटकेंगे और गेंदे फूल की गंध को सूंघकर मच्छर कोसों दूर भाग जाएंगे

5. कैटनीप् का पौधा इसके पत्ते मे मौजूद गंध भी मच्छर की सबसे बड़ी दुश्मन है. इन्हें सूंघते ही मच्छर तुरंत भाग जाते हैं. आप इन सब पौधे को गमले या बालकनी या खुली छत या बाहर आसानी से लगा सकते हैं.

Tags: Local18, Purnia news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article