Last Updated:
IPL 2025 RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर पॉइंट टेबल के टॉप-2 में जगह बनाई.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन टॉस के बाद.
हाइलाइट्स
- पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया.
- पंजाब ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया. इस जीत के साथ ही पंजाब के पॉइंट टेबल में 17 अंक हो गए हैं. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी 17 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है.
आईपीएल 2025 में रविवार डबल हेडर का दिन था. इस दिन दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बावजूद उसे आसानी से जीत नहीं मिली. राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बना लिए थे. उस वक्त ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे क्रीज पर मौजूद थे. जीत की दावेदार राजस्थान की टीम ही लग रही थी. लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें और मार्को यानसेन ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान रॉयल्स से जीत छीन ली. दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी जैसा तूफान किसी के बैट से नहीं आया, बड़े-बड़े दिग्गज भरते हैं पानी
IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए आखिरी मौका, फेल हुए तो 27 करोड़ जाएंगे पानी में, विदाई भी तय!
अर्शदीप ने 19वें ओवर में पलटा मैच
अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. मार्को यानसेन की गेंद पर यह लक्ष्य आसान नहीं था. यानसेन ने ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल (53) और चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा (0) को आउट कर राजस्थान की जीत के इरादों का अंत कर दिया.
यशस्वी-सूर्यवंशी की मेहनत पर फिरा पानी
इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के बैटर्स यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) की पारियां बेकार हो गईं. इन दोनों बैटर्स ने महज 29 गेंद में 76 रन की ओपनिंग साझेदारी कर राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत दी थी. कप्तान संजू सैमसन ने भी 20 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हरप्रीत ब्रार ने झटके. मार्को यानसेन और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
नेहल और शशांक ने पहुंचाया 200 पार
इससे पहले पंजाब किंग्स ने नेहल वढेरा (70) और शशांक सिंह (59) की बेहतरीन पारियों की मदद से 219 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने एक समय 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बावजूद उसके बैटर दबाव में नहीं आए और तेजी से रन बनाते रहे. यह पहला मौका है जब आईपीएल में किसी टीम ने 34 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद 215 से ज्यादा रन बनाए हैं.
5 टीमें पहुंच सकती हैं 17 अंक तक
पंजाब किंग्स के अब आईपीएल पॉइंट टेबल में 17 अंक हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के भी इतने ही अंक हैं. इन दोनों ही टीमों के अभी 2-2 लीग मैच बाकी हैं. ऐसे में इनका प्लेऑफ खेलना लगभग तय है. आईपीएल 2025 में पंजाब और बेंगलुरू के अलावा सिर्फ तीन टीमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ही 17 अंक तक पहुंच सकती हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है. इस तरह वह भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है लेकिन ऐसा तभी होगा जब गुजरात एक भी मैच ना जीते और मुंबई एक मैच हार जाए या फिर दिल्ली अपने तीन में से दो मैच हार जाए.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें