नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का उग्र रूप देखने को मिला है। यहां के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने फ्लाईओवर पर लगे सेफ्टी बैरियर को उखाड़ दिया है और उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किसान बैरियर्स को उखाड़ते हुए और उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंकते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान वाटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहे हैं।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी हंगामा
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी प्रदर्शनकारी किसानों ने हंगामा किया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर से जबरन सीमेंट के बैरिकेड हटा दिए। इसका भी वीडियो सामने आया है। जिसमें किसानों का गुस्सा देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
किसानों के प्रदर्शन के बीच अस्थाई रूप से बंद किया गया लाल किला, सुरक्षा बल तैनात
‘भारत और यूएई के बीच हर क्षेत्र में साझी भागीदारी’, यूएई में बोले पीएम मोदी, देखें Video
Latest India News