-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

ठंड में सरसों न हो जाए खराब करें ये उपाय, इस विधि से सुरक्षित रहेगी फसल, नहीं होगा किसान भाइयों को नुकसान

Must read



अमेठी: अक्सर हम सर्दियों में अपनी फसलों को बचाने के लिए परेशान रहते हैं. कुछ फसलें ऐसी होती हैं जो कड़ाके की सर्दी में ही तैयार होती हैं और उन्हें ठंड से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में इस मौसम मेें फसलों को सुरक्षित रखने के लिए एक्सपर्ट ने कुछ सुझाव और तरीके बताए हैं, जिन्हें अपनाकर हम अपनी फसल को बचा सकते हैं. इस ठंड के मौसम में खासतौर पर इनका ध्यान रखना जरूरी है.

इस विधि को फसल सुरक्षा के लिए कर सकते हैं प्रयोग
सर्दियों के मौसम में कोहरे का प्रकोप अक्सर हमारी फसल पर पड़ता है. ऐसे में सर्दियों में सरसों की फसल खराब होने का डर ज्यादा रहता है। इसलिए फसलों को सुरक्षित करने के लिए कुछ विधियां अपनाई जा सकती हैं. हम फसल को सुरक्षित रखने के लिए मल्चिंग विधि अपना सकते हैं. इस विधि में प्लास्टिक शीट से पौधे की जड़ और पौधे को ढका जा सकता है, जिससे सर्दी का असर नहीं होगा.

जैविक कचरे का करें इस्तेमाल
इसके अलावा, जैविक कचरे से भी फसलों को ढककर उन्हें सर्दियों से बचाया जा सकता है. ग्रीन नेट का उपयोग भी फसल सुरक्षा के लिए किया जा सकता है. साथ ही, बाढ़बंधे (यानी बांस की फट्टियां) को फसलों के ऊपर लगाकर उनके ऊपर जूट के बोरे का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे फसल को सर्दियों, कोहरे और पाले के प्रकोप से बचाया जा सकता है.

विशेषज्ञ की सलाह
एक्सपर्ट और विशेषज्ञ संजय यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि इन विधियों को अपनाकर फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इन उपायों से सर्दियों का खतरा फसलों पर नहीं पड़ेगा और किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि विभाग की ओर से किसानों को फसल सुरक्षा के उपाय समझाए जाते रहते हैं. अत्यधिक ठंड से जिन फसलों को नुकसान है उन्हें इन विधियों द्वारा सुरक्षित रखा जा सकता है.

Tags: Agriculture, Amethi news, Local18, News18 uttar pradesh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article