6.9 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

प्रियांश के शतक की सेलीब्रेशन पार्टी में प्रीति जिंटा का मैन्यू जानिए

Must read


Last Updated:

महज 39 गेंद पर शतक लगाने के बाद प्रियांश के लिए टीम मैनेजमेंट का पार्टी देना तो बनता था तो फिर क्या था ड्रेसिंग रूम में ही पार्टी शुरु हो गई और आम तौर पर फिटनेस की वजह से मीठे से दूर रहे ने वाले सारे क्रिकेटर्स…और पढ़ें

प्रीति जिंटा ने दिया प्रियांश के शतक और जीत पर पार्टी, रात भर चला जश्न

हाइलाइट्स

  • प्रियांश ने 39 गेंदों में शतक लगाया.
  • प्रीति जिंटा ने प्रियांश के लिए पार्टी दी.
  • पार्टी में प्रियांश ने आइसक्रीम का आनंद लिया.

नई दिल्ली. 18 नंबर की जर्सी पहनकर पंजाब को 18 रन से जीत दिलाने वाले प्रियांश आर्य का नाम हर किसी की जुबान पर है. महज 39 गेंद पर शतक लगाकर वो रातों रात देश के स्टार तो बन ही गए पंजाब की टीम ओनर प्रीति जिंटा की आंखो का तारा भी बन गए. मैच खत्म होने के बाद से होटल पहुंचने तक टीम बस और टीम मैनेजमेंट के बीच सिर्फ एक नाम पर ही बात होती रही और वो थे प्रियांश.

शतक का सेलिब्रेशन तो ड्रेसिंग रूम से ही शुरु हो गया था जो होटल में देर रात तक चलता रहा. प्रीति जिंटा की दी हुई इस पार्टी में परहेज नाम के शब्द के साथ ही क्रिकेटर्स ने परहेज कर लिया था और ड्रेसिंग रूम से ही रूल तोड़ने की शुरुआत हुई जिसमें सबसे आगे थे ओपनर प्रियांश.

प्रियांश के लिए प्रीति की पार्टी 

पंजाब ने जैसे ही मैच जीता जश्न का दौर शुरु हो गया जिसकी पहली तस्वीर मैदान से आई तो दूसरी तस्वीर ड्रेसिंग रूम की देखने को मिली . प्रियांश जैसे ही ड्रेसिंग रूम पहुंचे डाइनिंग टेबल सजी हुई थी जिस पर खास तौर पर प्रीति जिंटा की मंगवाई हुई वो आइसक्रीम थी जो प्रियांश को बहुत पसंद है . फिर क्या था जैसे ही प्रियांश के सामने वो आईसक्रीम आई उन्होंने भर के कप आइसक्रीम लिया और डाइट चार्ट को ताक पर रखते हुए उसके स्वाद का पूरा मजा लिया. प्रियांश के चेहरे पर शतक बनाने के बाद जो सुकून था वो आइसक्रीम मिलने के बाद खुशी में तब्दील हो गया. पार्टी यहीं नहीं रुकी होटल में पहुचंते ही केक टीम और प्रियांश का इंतजार कर रहा था जिसको पंजाबी गानों के बीट पर काटा गया और देर रात तक जीत का सेलीब्रेशन भी चला.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article