22 C
Munich
Wednesday, April 16, 2025

फोन नहीं चलाते, गुरुकुल जैसे जंगल में ट्रेनिंग, पंजाब नहीं बल्कि RCB से खेलना चाहते थे प्रियांश आर्य

Must read


Last Updated:

IPL 2025: प्रियांश आर्य ने आईपीएल में 39 गेंदों में शतक बनाकर पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, उनकी पसंदीदा टीम आरसीबी थी और फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली.

प्रियांश आर्य की शानदार पारी

हाइलाइट्स

  • जंगल के बीच ट्रेनिंग कैम्प में तैयारी किया करते थे प्रियांश आर्य
  • PBKS के लिए 39 गेंद में शतक ठोककर रातों रात मचाई सनसनी
  • पुराने इंटरव्यू में आरसीबी के लिए खेलने की जताई थी इच्छा

नई दिल्ली: आईपीएल में चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य की पहली पसंद पंजाब किंग्स नहीं बल्कि कोई दूसरी ही टीम थी. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें तीन करोड़ 80 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था. अब मंगलवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक बनाकर वह फ्रैंचाइजी की आंखों का तारा बन चुके हैं.

दरअसल, 24 साल के प्रियांश आर्य का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रिपोर्ट्स उनसे पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में पूछता है, जिसके जवाब में वह आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लेते हैं. प्रियांश आर्य गौतम गंभीर को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं और कहते हैं, ‘आरसीबी ने अबतक ट्रॉफी नहीं उठाई है, क्या पता मैं उनकी मदद कर पाऊं.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article