नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ महीने ठीक नहीं रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर हुए फिर उनकी रणजी टीम ने भी बाहर का रास्ता दिखाया. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा. इस वक्त यह बल्लेबाज हर तरफ से आलोचना झेल रहा है. कोई उनकी फिटनेस तो कोई उनके व्यवहार पर सवाल खड़ा कर रहा हैं. टीम इंडिया से बाहर चलने के बाद वे लगातार अपनी वापसी की तो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अब तक इसमे सफल नहीं हो सके हैं.
पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 की नीलामी मे किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, इसके साथ ही हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका चयन नहीं हुआ. इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने उनके टीम मे चयन न होने की वजह बताई और साथ ही उनके फिटनेस, अनुशासन और रवैये पर भी सवाल उठाया. उनके आरोप के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे ने सोशल मीडिया पर शॉ का बचाव किया हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया मे जवाब देते हुए कहा की यह मुंबई के साथ शॉ का आखिरी सीजन हो सकता है और ऐसा लगता है की एमसीए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की मदद नहीं करना चाहता. उन्होंने आगे लिखा की एमसीए के सूत्रों की ओर से इस तरह की ढीली टिप्पनियां वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसा लगता है की शॉ की मदद करने की रुचि नहीं रखते हैं. मुंबई के खिलाड़ी के रूप में यह निश्चित रूप से उनका आखिरी सीजन होगा.
महज 18 साल की उम्र में उनके भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल गया था. पृथ्वी ने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक जमाकर सनसनी मचा दी. इसके बाद उनको इंग्लैंड के दौरे पर टीम में जगह मिली लेकिन चोटिल होने का वजह से वह बाहर हो गए. करियर के शुरुआत में ही वो कई तरह के विवाद में घिर गए और अब भारतीय टीम तो क्या वह मुंबई की टीम में भी जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 12:46 IST