Last Updated:
Priyansh Arya के तूफानी शतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया जो सुपरकिंग्स की लगातार चौथी हार है.
प्रियांश आर्य से मिलने आईं प्रीति जिंटा
हाइलाइट्स
- 24 साल के शतकवीर प्रियांश आर्य के नाम का हल्ला
- मैच के बाद मालकिन प्रीति जिंटा ने की मैदान पर मुलाकात
- प्रीति जिंटा ने हाथ मिलाकर दी अपने नए चैंपियन को बधाई
नई दिल्ली: क्रिकेट वर्ल्ड में इस वक्त प्रियांश आर्य के नाम का हल्ला मचा हुआ है. पिछले 12 घंटे से हर कोई प्रियांश के बारे में ही बात कर रहा है. 24 साल के इस नौजवान ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स को ऐसा धोया कि टूर्नामेंट के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक बना दिया. सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक, 39 गेंद में शतक और 42 गेंद में 103 रन की पारी से उन्होंने मालकिन प्रीति जिंटा का दिल भी जीत लिया.
क्यूट फेस वाला डिंपल बॉय क्रिकेटर
नौ छक्कों और सात चौके से सजी पारी वाले शतक के बाद जब प्रियांश आर्य ने अपना हेमलेट उतारा तो दुनिया इस डिंपल वाले लड़के को देखती रह गई. क्यूट फेस, स्वीट मुस्कान और हीरो वाली पर्सनालिटी प्रियांश आर्य को इंडियन क्रिकेट का अगला पोस्टर बॉय बनाने के लिए काफी है. मैच खत्म होने के बाद मालकिन प्रीति जिंटा के साथ उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Preity Zinta shares heartfelt congrats with Priyansh Arya for his stellar century after the match! 🏏💖#preityzinta #pbks #punjabkings #priyansharya #ipl2025 #cricket #CSKvsPBKS pic.twitter.com/DRfi0cvKqv
— Khushal Badhe (@khushalbadhe11) April 9, 2025