Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में एक सिरफिरे प्रेमी ने स्कूल जा रही महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. टीचर नीलू की शादी 2 मार्च को होने वाली थी. घटना में प्रेमी भी झुलस गया और अस्पताल में भर्ती है।…और पढ़ें
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में महिला टीचर को जिंदा जलाया
हाइलाइट्स
- महिला टीचर को प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जलाया
- शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया
- प्रेमी भी झुलसा, अस्पताल में भर्ती
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिलदहल देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल जा रही एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर को उसके सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया. रास्ते में पेट्रोल डालकर प्रेमी ने शिक्षिका को आग के हवाले कर दिया. महिला टीचर की जलकर मौत हो गई. इस घटना में प्रेमी भी झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिक्षिका नीलू की शादी 2 मार्च को होने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. यह घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली गांव की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह टीचर स्कूल जा रही थी. शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने रास्ते में उसे रोक लिया और उस पैर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. खुद को बचाने के लिए टीचर गेहूं के खेत की तरफ भागी मगर आग की लपटों में आकर वह जिंदा जल गई.
आरोपी रायबरेली एम्स रेफर
यह घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली गांव की है, जहां विकास यादव नामक युवक ने अपनी टीचर प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. इस घटना में टीचर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी भी गंभीर रूप से झुलस गया. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रायबरेली एम्स रेफर कर दिया.
2 मार्च को हिनी थी टीचर की शादी
घटना के समय टीचर अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल जा रही थी, तभी सनकी प्रेमी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही सीओ सिटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि विकास यादव कोहड़ौर थाना के चंदौका गांव का रहने वाला है और वह लौली गांव की नीतू यादव से एकतरफा प्यार करता था. जानकारी के मुताबिक, विकास की शादी नवंबर 2024 में होनी थी, जबकि नीतू की शादी 2 मार्च 2025 को तय थी. शादी तय होने के बाद से ही विकास बौखलाया हुआ था.
सुसाइड नोट भी मिला
आज सुबह जब नीतू अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में विकास ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. आग लगने के बाद नीतू ने खेत में कूदकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से प्रतापगढ़ में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके से प्रेमी की बाइक और पेट्रोल की बोतल बरामद की है. साथ ही, प्रेमी की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका से शादी न होने का दुख व्यक्त किया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि “तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता, मैंने तुम्हें पाने की बहुत कोशिश की.”
Pratapgarh,Uttar Pradesh
January 30, 2025, 12:20 IST
स्कूल जा रही महिला टीचर को जिंदा जलाया, एकतरफा प्यार में सिरफिरे की करतूत