13.8 C
Munich
Friday, July 5, 2024

बर्थडे की धूमधाम के बीच अचानक हुई पुलिस की एंट्री, फिर मच गया बवाल…

Must read


चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में बर्थडे की पार्टी चल रही थी. डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरक रहे थे कि तभी पुलिस की एंट्री हुई. इससे तुरंत के लिए सन्नाटा छा गया. पुलिस ने डीजे बंद करने को कहा- तो ग्रामीणों ने सवाल किया कि किसने शिकायत की है. पुलिस समझाती रही, लेकिन ग्रामीण शिकायत करने वाले का नाम पूछते रहे और वबाल हो गया. मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चित्रकूट जनपद में डीजे बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें एसओ सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ कर दी. जिससे पुलिस ने 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 7 पुरुष और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर के नेशनल हाइवे के पास का है.

यह भी पढ़ेंः बेटे की चाह में युवक ने किया कुछ ऐसा, पूरा गांव रह गया सन्न, याद आ जाएगी पंचायत-3

जहां एक घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी. जिसमें डीजे बजाया जा रहा था जिसमें देर रात डीजे बजने की वजह से किसी ग्रामीण ने डायल 112 की पुलिस से शिकायत कर दी. इस पर 112 की पुलिस डीजे बंद कराने पहुंची तो ग्रामीणों ने शिकायत करने वाले का नाम पूछने लगे. पुलिस से अभद्रता करने लगे तभी पुलिस ने थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची भरतकूप थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझना चाहा, तो शिकायत करने वाले का नाम बताने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया.

पुलिस कर्मियों से अभद्रता करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बड़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे भरतकूप थाने के एसओ प्रवीण सिंह सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिसमें दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 पुरुष और 6 महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की धरपकड़ करना शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों ने भी पुलिस पर जबरन घर में घुसकर डीजे बंद कराने को लेकर पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना हैं कि पुलिस पर हमला करने वाले 13 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. आगे भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Chitrakoot News, UP news, Uttar pradesh news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article