5.6 C
Munich
Tuesday, April 1, 2025

नोएडा में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत, आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Must read



नोएडा में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की मौत के मामले में पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है. एक टीम गाजियाबाद गई है और मामले में FIR दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिलीवरी बॉय गलत साइड से आ रहा था, जिससे हादसा हुआ.

ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय प्रवीण कुमार की मौत के मामले में नए खुलासे हुए हैं. प्रवीण उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला था और उसने कुछ दिन पहले ही ब्लिंकिट में काम करना शुरू किया था. उसकी अगले महीने फिरोजाबाद में शादी होने वाली थी. प्रवीण के पिता राधाचरण ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की है.

प्रवीण कुमार का परिवार उसकी मौत से गहरे दुख में डूब गया है. प्रवीण की मां का निधन कई साल पहले हो गया था, जबकि उसकी बहन की शादी हो चुकी है. वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था और नोएडा में कई साल से रह रहा था. प्रवीण के पिता राधा चरण मजदूरी करते हैं और अब उनके परिवार की जीविका का सहारा टूट गया है.

नोएडा के ब्लिंकिट स्टोर में काम करने वाले अन्य डिलीवरी बॉय ने बताया कि प्रवीण केवल दो दिन पहले ही यहां काम करने आया था. उनके अनुसार, प्रवीण एक राइडर था, जिन्हें सामान डिलीवर करने के हिसाब से पैसे मिलते थे.

ब्लिंकिट के राइडर्स को कोई निश्चित वेतन नहीं मिलता है और न ही उनका कोई बीमा कवर होता है. प्रवीण के नए होने के कारण उसे कई अन्य डिलीवरी बॉय नहीं जानते थे. घटना के बाद, कुछ डिलीवरी बॉय ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके सिलसिले में पुलिस ब्लिंकिट स्टोर के कर्मचारियों और अन्य डिलीवरी बॉय से पूछताछ कर रही है.

 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article