10.4 C
Munich
Monday, October 7, 2024

ये चहल का आइडिया था? विनिंग मूमेंट पर रोहित के स्‍पेशल अंदाज पर PM का सवाल

Must read


नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने के बाद बेहद स्‍टाइल में ट्रॉफी लेने के लिए स्‍टेज पर गए. उनका स्‍टेज पर ट्रॉफी लेने के लिए जाने का अंदाज इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. स्‍वदेश लौटने पर दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा. पीएम ने कहा कि इस तरह ट्रॉफी लेने के लिए जाने की क्‍या वजह थी.

रोहित शर्मा की तरफ से मुस्‍कुराते हुए इसपर जवाब दिया गया कि टीम के साथियों ने मुझे ऐसा ही ट्रॉफी लेने के लिए आने की सलाह दी थी. इसलिए मैंने ऐसे किया. पीएम ने तुरंत इसपर पूछ लिया कि ये चहल का आइडिया था क्‍या? रोहित ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि चहल और कुलदीप का आइडिया था. पीएम ने बातचीत के दौरान आगे चहल की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग वैसे भी मुस्‍कुराते रहते हैं. चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, उनके चेहरे पर खुशी रहती है.

टीम इंडिया गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई पहुंची, जहां उन्‍होंने विक्‍ट्री परेड में हिस्‍सा लिया. बड़ी संख्‍या में फैन्‍स गुरुवार को मुंबई के मरीन ड्राइव पर पहुंचे. आलम यह था कि पूरे मरीन ड्राइव पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. विक्‍ट्री परेड नरीमन प्‍वॉइंट से शुरू होकर वानखेड़े स्‍टेडियम में खत्‍म हुई. स्‍टेडियम में टीम इंडिया को बीसीसीआई अध्‍यक्ष और सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान टीम इंडिया ने स्‍टेडियम के चक्‍कर भी लगाए.

FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 16:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article