8 C
Munich
Monday, November 18, 2024

पीएम किसान योजना से महाराष्ट्र के किसानों को मिल रहा लाभ, मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की मांग

Must read


PM Kisan Samman Yojana: पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि से अब खेती का काम बहुत आसान हो गया है.


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के धुले में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024) से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है. धुले की स्मार्ट ग्राम पंचायत नागापूर के ग्रामीणों ने इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में आईएएनएस से रविवार को बात की है. उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. सालाना हमें 12 हजार रुपए मिल रहे हैं.

हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करेंगे. हम चाहते हैं सरकार किसानों को सालाना कम से कम 25 हजार रुपये दें.

पीएम किसान योजना से खेती का काम हुआ आसान 

उन्होंने खेती के बारे में बताया कि वह 6 से 7 क्विंटल सोयाबीन की खेती करते हैं. इस खेती में करीब 7 से 8 हजार रुपये खर्च होता है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से मिलने वाली राशि से अब काम बहुत आसान हो गया है. खेती के लिए बीज, खाद खरीदते हैं. घर में कोई जरूरत है तो उसे पूरा करते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) से मिलने वाली राशि से घर की अन्य जरूरतों को भी पूरा करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर ग्रामीण ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का 10 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. हम किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ से काफी लाभ हुआ है.

महाराष्ट्र में एक बार फिर बने Mahayuti की सरकार:  ग्रामीण

एक सवाल के जवाब में ग्रामीण ने कहा, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार है. हम चाहते हैं कि यहां फिर से महायुति की सरकार बनें. ऐसा होता है तो यह सभी के लिए अच्छा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. सबको साथ लेकर चलने में वह विश्वास रखते हैं.”

ग्रामीण ने बताया है कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana) और महाराष्ट्र राज्य की नमो किसान योजना (NaMo Shetkari Yojana) का लाभ मिल रहा है.
 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article