Last Updated:
Pilibhit News : पीलीभीत में एक बाघ सड़क पर आ गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत में सड़क या फिर आबादी के बीच बाघों चहलक़दमी देखी जा रही …और पढ़ें
सड़क पार करता बाघ.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में सड़क पर बाघ दिखने का वीडियो वायरल.
- राहगीरों ने बाघ देखकर वाहनों को रोका.
- टाइगर रिजर्व के पास वाहन धीमी गति से चलाने की अपील.
पीलीभीत. एक तरफ देश दुनिया के पर्यटक बाघों के दीदार के लिए यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. लेकिन पीलीभीत में राह चलते लोगों को ही बाघ के दीदार हो रहे हैं. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत जिले के माधोटांडा कस्बे से खटीमा जाने वाली सड़क का है.
इन दिनों पूर्णागिरी का मेला चल रहा है ऐसे में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु इस सड़क से गुज़र रहे हैं. यह सड़क पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की महोफ व उत्तराखंड की सुरई रेंज के भीतर से होकर गुज़रता है. ऐसे में आए दिन इस सड़क पर जंगली जानवरों की चहलक़दमी देखी जाती है. हाल ही में सड़क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है वीडियो में एक बाघ सड़क पर चहलक़दमी करता दिख रहा है. बाघ को सड़क के बीचों-बीच देखकर दोनों तरफ राहगीरों ने अपने वाहनों को रोक लिया. वहीं किसी राहगीर ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.
अक्सर वायरल होते हैं वीडियो
यह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत में सड़क या फिर आबादी के बीच बाघों चहलक़दमी देखी जा रही हो. बीते कुछ दिनों से लगातार एक बाघिन गन्ने के खेतों में अपना डेरा जमाए हुई है. वहीं बीते दिनों पीलीभीत के हज़ारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबीरगंज गांव से भी गेहूं के खेत में बाघ की चहलक़दमी का वीडियो सामने आया था.पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि राहगीरों से अपील है कि जंगल मार्ग से गुज़रने के दौरान गति सीमा के तहत ही वाहन चलाएं.