Last Updated:
PIlibhit News : पीलीभीत के इस प्राथमिक विद्यालय में 5 साल में 11 बार चोरी हो चुकी है. चोरों ने हाल ही में पानी की मोटर, 35 किलो राशन और खाना बनाने का सामान चुराया. हालांकि अब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे ह…और पढ़ें
चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया निशाना.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत के स्कूल में 5 साल में 11 बार चोरी हुई.
- चोरों ने स्कूल से पानी की मोटर और राशन चुराया.
- पुलिस की भूमिका पर सवाल, जांच जारी.
पीलीभीत. इन दिनों बढ़ते अपराधों के बीच रिहायशी इलाकों में चोरी चकारी आम बात होती जा रही है. वैसे तो चोर एक जगह पर वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में भटकते भी नजर नहीं आते, लेकिन यूपी के पीलीभीत का एक स्कूल ऐसा भी है जिसे चोरों ने मानो अपना अड्डा ही बना लिया हो. स्थानीय लोगों के मुताबिक 5 सालों में यह 11वां मौका है जब चोरों ने इस स्कूल को अपना निशाना बनाया है.
दरअसल, पूरा मामला शहर से सटे भूड़ गौटिया गांव का है. शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला सामने आया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय में कार्यरत रसोइया पूनम देवी अंशु के पास गांव के ही रहने वाले लोगों का फोन पहुंचा. फोन पर चोरी की जानकारी मिलने पर स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां उन्होंने पाया कि स्कूल के मेन गेट, रसोई व कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने पानी की मोटर, 35 किलो राशन व खाना बनाने के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. स्कूल के हेड मास्टर व ग्राम प्रधान ने पूरे मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.
सवालों के घेरे में पुलिस की भूमिका
एक ही जगह एक से अधिक बार चोरी की वारदात होना ही अपने आप में हैरत की बात है. लेकिन पीलीभीत के इस स्कूल में वर्ष 2020 के बाद से ही एक दो नहीं बल्कि 11 चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्ष 2020 के बाद से ही इस स्कूल में सालाना औसतन 2 चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो अब तक हुई घटनाओं का खुलासा भी अब तक नहीं हो पाया है.
क्या स्कूल का कोई कर्मचारी है शामिल?
एक ही स्थान पर लगातार हो रही रिकॉर्ड घटनाओं से पुलिस कारवाई पर सवालिया निशान तो लग ही रहे हैं. वहीं सिलसिलेवार ढंग से हो रही घटनाएं किसी स्थानीय या फिर स्कूल से जुड़े किसी व्यक्ति की संलिप्तता की ओर भी इशारा कर रही हैं. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.