Last Updated:
Pryag Kumbh Mela Special Train : रेलवे ने पीलीभीत होते हुए 2 और महाकुंभ विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी की है. इस ट्रेन का लाभ बरेली के अलावा पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी के लोगों को भी होगा. इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन 5-5 फेरों के…और पढ़ें
पीलीभीत : 13 जनवरी से प्रयाग में महाकुंभ-2025 की दिव्य और भव्य शुरूआत हो रही है. प्रयाग महाकुंभ के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. अनुमान है कि प्रयाग महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोग भाग लेंगे. जिसमें से करीब 10 करोड़ श्रद्धालु ट्रेन से महाकुंभ पहुंचेंगे. रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए 3 हजार विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी. इस कड़ी में रेलवे ने पीलीभीत होते हुए 2 और महाकुंभ विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी की है. इस ट्रेन का लाभ बरेली के अलावा पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी के लोगों को भी होगा. इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन 5-5 फेरों के लिए प्रमुख स्नान पर्वों पर किया जाएगा.
गौरतलब है कि रेल कनेक्टिविटी के लिहाज़ से तराई का पीलीभीत अछूता था. रूट पर महज एक ट्रेन होने के कारण टिकट उपलब्धता भी सीमित थी. लेकिन रेलवे की ओर से तराई के श्रद्धालुओं को एक राहत भरी खबर मिली है. रेलवे की ओर से दो मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं जो तराई को कुंभ को जोड़ेंगी.
काठगोदाम-झूसी एक्सप्रेस का टाइम टेबल
स्थानीय श्रद्धालुओं की मांग पर रेलवे की ओर से प्रयागराज स्थित झूसी रेलवे स्टेशन के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनें 5-5 फेरे चलाई जाएंगी. रेलवे की ओर से जारी समय सारणी के मुताबिक ट्रेन नंबर 05312 काठगोदाम-झूसी एक्सप्रेस काठगोदाम से 12 और 27 जनवरी, 1, 10 व 24 फरवरी को 13:50 बजे चलकर भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत से 18:10, पूरनपुर से 19:14 बजे छूटकर मैलानी 20:05 पहुंचेगी. जहां से 20:15 बजे छूट कर 13:00 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05311 झूसी-गाठगोदाम एक्सप्रेस झूसी से 13 और 28 जनवरी, 02, 11, 25 फरवरी को 15:00 बजे चलकर मैलानी सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी और मैलानी से 06:30 बजे चलकर काठगोदाम 13:55 बजे पहुंचेगी.
कासगंज-झूसी एक्सप्रेस का टाइम टेबल
वहीं दूसरी ट्रेन नंबर 05314 कासगंज-झूसी एक्सप्रेस कासगंज से 12 और 27 जनवरी, 01, 10, 24 फरवरी को 19:50 बजे चलकर बरेली जंक्शन होते हुए पीलीभीत से 23:40 बजे, पूरनपुर से 00:45 बजे चलकर मैलानी 01:45 बजे पहुंचेगी. जहां से 01:55 बजे छूटकर 17:45 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05313 झूसी-कासगंज एक्सप्रेस झूसी से 13 और 28 जनवरी, 02, 11, 25 फरवरी को 19:45 बजे छूटकर 11:50 बजे मैलानी पहुंचेगी और मैलानी से 11:55 बजे छूटकर 13:40 बजे पीलीभीत पहुंचेगी, जहां से 13:45 पर छूट कर 18:00 बजे कासगंज पहुंचेगी.