2.9 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

गुजरात: नदी में फंसी तीर्थयात्रियों से भरी बस, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; सुरक्षित निकाले गए 29 लोग

Must read


गुजरात के भावनगर जिले में बाढ़ की वजह से रास्ते में फंसी एक बस से तमिलनाडु और पुडुचेरी के 27 तीर्थयात्रियों सहित 29 लोगों को रात भर चले अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, भावनगरFri, 27 Sep 2024 08:00 AM
share Share

गुजरात के भावनगर जिले में बाढ़ की वजह से रास्ते में फंसी एक बस से तमिलनाडु और पुडुचेरी के 27 तीर्थयात्रियों सहित 29 लोगों को रात भर चले अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जिलाधिकारी आरके मेहता ने बताया कि कोलियाक गांव के पास एक छोटी नदी को पार करने के लिए बने पुल पर बस गुरुवार शाम को फंस गई थी। आठ घंटे तक चले अभियान के बाद सभी​ तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिलाधिकारी रेस्क्यू के समय मौके पर मौजूद थे।

मेहता ने कहा, ‘कोलियाक गांव के पास निष्कलंक महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए सभी तीर्थयात्री भावनगर की ओर जा रहे थे। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी पर बना पुल डूब गया था। इसके बावजूद बस चालक ने नदी को पार करने का फैसला किया।’ उन्होंने बताया किपानी के दबाव के कारण बस का अगला हिस्सा नदी में डूब गया था जबकि पिछला हिस्सा सड़क पर ही अटका हुआ था।

जिलाधिकारी ने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर एक मिनी ट्रक लेकर पहुंचे और बस की पिछली खिड़की के जरिए सभी 27 तीर्थयात्रियों, ड्राइवर और क्लीनर को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन आगे और भी चुनौतियां थीं। मेहता ने बताया कि बस से सभी को निकालने के बाद मिनी ट्रक भी रास्ते में फंस गया। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक थे।

जिलाधिकारी ने आगे बताया, ‘घटनास्थल पर फिर एक बड़ा ट्रक भेजा गया और उसके जरिए सभी 29 लोगों को वहां से बाहर लाया गया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब तीन बजे सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। हमने भावनगर में उनके रहने और खाने की व्यवस्था की है। हमने उनकी मेडिकल टेस्ट भी करवाए हैं।’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article