नई दिल्ली. केकेआर ने इंग्लैंड के जिस बैटर को आईपीएल 2025 की अपनी टीम के लायक नहीं समझा, उसका बल्ला आग उगल रहा है. फिल साल्ट ने शनिवार रात तूफानी शतक जड़कर केकेआर को अहसास कराया कि उसने शायद बड़ी गलती कर दी है. विकेटकीपर बैटर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 55 फीसदी से ज्यादा रन बनाए और टीम को जिताकर नाबाद लौटे. फिल साल्ट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 19 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराया.
इंग्लैंड की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. उसे वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड इस हार से दबाव में आने की बजाय और हमलावर हो गया है. उसने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया. मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में 182 रन का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड ने इसे बौना साबित करते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. वह भी सिर्फ दो विकेट गंवाकर.
साल्ट-विल जैक्स ने दी तूफानी शुरुआत
इंग्लैंड की जीत के हीरो ओपनर फिल साल्ट रहे. उन्होंने 54 गेंद पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की. फिल साल्ट और विल जैक्स (17) ने 6 ओवर में 73 रन की साझेदारी की. हालांकि, इंग्लैंड को इसके बाद जल्दी-जल्दी दो झटके लगे. विल जैस 17 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले कप्तान जॉस बटलर तो खाता भी नहीं खोल पाए. विल जैक्स और जॉस बटलर को भी उनकी आईपीएल टीमों ने रीटेन नहीं किया है. आईपीएल 2024 में विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे.
T20I करियर का तीसरा शतक ठोका
कप्तान बटलर के आउट होने के बाद फिल साल्ट और जैकब बेथल ने इसके बाद इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया. इन दोनों ने 107 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. फिल साल्ट के साथ जैकब बेथल (56) भी नाबाद पैवेलियन लौटे. फिल साल्ट ने केकेआर द्वारा रिलीज करने के बाद इंग्लैंड के लिए 59, 74 और 103 रन की पारी खेली है. यह उनका तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है.
केकेआर की रीटेन लिस्ट से नदारद थे फिल साल्ट
बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने 31 अक्टूबर को अपनी रीटेन लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 6 नाम थे, लेकिन फिल साल्ट का नाम नदारद था. केकेआर ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह को रीटेन किया है. उसने इनके अलावा 2024 में टीम को चैंपियन बनाने वाले सारे सदस्यों को रिलीज कर दिया है, जिनमें कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं.
Tags: England cricket team, England vs west indies, West indies
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 06:49 IST