गुजरात में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। नदी-नाले लबालब भरने के बाद उफान पर हैं। ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश के चलते अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू टीमें सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहीं हैं। ऐसे में भारतीय वायुसेना (IAF) का एक वीडियो सामने आया है। IAF ने हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर चार लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से बचाया है।
सामने आया एयरलिफ्ट वाला VIDEO
जानकारी के मुताबिक, सामने आया वीडियो देवभूमि द्वारका जिले की बाढ़ प्रभावित कल्याणपुर तहसील का है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चार लोगों को बचाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाके में चारों तरफ लबालब पानी भरा हुआ है। पहले दो पुरुषों फिर दो महिलाओं को एयरलिफ्ट कर हेलीकॉप्टर में बैठा सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया।
11 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में गुरुवार के लिए 11 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलों में येलो अलर्ट है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी है। वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में घुसा नदी का पानी
वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद, शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए। गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया और इस संकट से निपटने के लिए राज्य को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को सौराष्ट्र के जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।