7.3 C
Munich
Tuesday, November 26, 2024

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के बन रहे 'आयुष्मान कार्ड', बाराबंकी में बुजुर्गों ने PM मोदी का जताया आभार

Must read


‘आयुष्मान भारत योजना’ को लेकर सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि बाराबंकी जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हैं, उनके कार्ड बनाए जाने हैं. इसी क्रम में कुछ दिन पहले जिले में पहला कार्ड दिलीप कुमार का जारी किया गया था. अभी तक पूरे जनपद में करीब 1,000 कार्ड जारी कर दिया गया है. यह क्रम तक तक जारी रहेगा, जब तक जिले के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड नहीं बन जाते. जगह-जगह कैंप लगाकर सभी के कार्ड बनवाए जाएंगे.

इस योजना की वरिष्ठ महिला लाभार्थी वरुणा देवी ने बताया कि पीएम मोदी ने जो आयुष्मान कार्ड बनवाया है, वो हमारे लिए वरदान है. हम लोगों की उम्र 70 साल से अधिक है, हम लोग कभी भी बीमार पड़ सकती, कभी भी जरूरत पड़ सकती है. इसलिए आयुष्मान कार्ड से हमें बहुत सहायता मिलेगी. इस योजना के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद.

योजना के लाभार्थी और वरिष्ठ नागरिक दिनेश टंडन ने बताया कि भारत सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जो आयुष्मान कार्ड बनवाया है, वो बहुत बेहतरीन है. हम लोग अब सक्षम नहीं है, चलने में दिक्कत होती है और कभी भी इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में ये आयुष्मान कार्ड हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के लिए पीएम मोदी की तारीफ होनी चाहिए.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article