लाहौर. आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई कड़े कदम उठाए हैं. टीम के साथ काम कर रहे कई पूर्व क्रिकेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जबकि कप्तान बाबर आजम पर भी कप्तानी जाने का खतरा बना हुआ है. अब पीसीबी ने सीनियर खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत ना देकर उनको जोरदार झटका दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का ग्लोबल टी20 लीग खेलने की इजाजत नहीं दी है. इन तीनों की तरफ से जो अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए अनुरोध दिया गया था उसे पीसीबी की तरफ से खारिज कर दिया गया है. बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘पीसीबी को बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी से वैश्विक टी20 लीग खेलने के लिए एनओसी का अनुरोध मिला था.’’
बाबर आजम को बहुत मौके मिले… पाकिस्तानी कप्तान पर भड़का दिग्गज, कहा- हमने भी कभी…
इसमें कहा गया ,‘‘ अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए और तीनों खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय चयन समिति से मशविरे के बाद उनका अनुरोध खारिज करने का फैसला किया गया है. इस अवधि में पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नौ मैच और अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है.’’
कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगी. बयान में कहा गया ,‘‘ ये तीनों खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेलते हैं और पाकिस्तान को आने वाले आठ महीने में नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 में उनकी जरूरत पड़ेगी.’’
ENG vs WI: 156 KMPH की गेंद… मार्क वुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डाला सबसे तेज ओवर, बनाया रिकॉर्ड
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi, Shaheen Shah Afridi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 16:22 IST