14.5 C
Munich
Tuesday, August 27, 2024

कोच कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी खुली छूट, जो भी करना जरूरी लगे…

Must read


लाहौर. आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट बोर्ड बेहद खफा है. टीम टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई. कमतर आंकी जा रही अमेरिका की टीम ने भी पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में हराया. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी को टीम की किस्मत बदलने के लिए खुली छूट दे दी. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तान की टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के ग्रुप स्टेज में अमेरिका की नई नवेली टीम से सुपर ओवर में हारी. इसके अलावा भारत से हारकर सुपर आठ चरण में जगह बनाने में नाकाम रहा था. नकवी ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट और टेस्ट टीम के कोच से मुलाकात की. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान के टी20 और वनडे का कोच बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के हाथ में टेस्ट टीम के कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

पीसीबी के अनुसार नकवी ने दोनों कोचों से कहा कि उन्हें उन पर पूरा भरोसा है. उन्हें क्रिकेट बोर्ड से पूरा समर्थन मिलेगा. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘कर्स्टन ने विश्व कप के आधार पर सफेद गेंद की टीम के बारे में अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया.’’

दोनों मुख्य कोच ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वे पाकिस्तान टीम के चयन के लिए आवश्यक फिटनेस स्तर के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देश निर्धारित करना चाहते हैं. सूत्र ने कहा, ‘‘नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें टीम की किस्मत बदलने के लिए जो भी आवश्यक हो, वह करना चाहिए और कोई भी उन्हें चयन या खिलाड़ियों की फिटनेस पर कोई समझौता करने के लिए नहीं कहेगा.’’

FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:16 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article