7.9 C
Munich
Monday, November 4, 2024

कर्स्टन के इस्तीफे से बौखलाया पाकिस्तान, पीसीबी ने कहा- करार तोड़कर किया…

Must read


कराची. भारत को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन ने महज 6 महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बुधवार को कहा कि कर्स्टन ने पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर बोर्ड के साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.

ऐसा समझा जाता है कि भारत को 2011 में वनडे विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के इस कोच ने चयन मामलों में उनके अधिकार खत्म करने को लेकर पीसीबी के साथ अनबन के बाद इस्तीफा दे दिया. कर्स्टन ने हालांकि अब तब इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नकवी ने कहा कि कर्स्टन ने बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म किया है.

उन्होंने मंगलवार रात को एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘उन्होंने (कर्स्टन) पीसीबी के साथ अपना अनुबंध तोड़कर कुछ उल्लंघन किए. हमने कोई पहल नहीं की, उन्होंने हमारे साथ अनुबंध को खत्म कर दिया.’’

उन्होंने इस मामले पर कुछ और कहने से इनकार कर दिया. पीसीबी ने हालांकि कर्स्टन के अचानक इस्तीफे का कारण नहीं बताया है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरों के लिए टीम और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के नए कप्तान की घोषणा करते समय उनकी राय नहीं मांगी. पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया कि कर्स्टन ने पाकिस्तान में पर्याप्त समय नहीं बिता कर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है. वह पूर्ण विदेशी कोचिंग सपोर्ट स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे.

नकवी ने कहा कि पीसीबी ने सफेद गेंद टीम के लिए नया मुख्य कोच ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह इस मामले में अब तक चार-पांच संभावित उम्मीदवारों से बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस महीने के अंत तक लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में नया मुख्य कोच होगा. जेसन गिलेस्पी ने केवल अंतरिम आधार पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने पर सहमति दी है. वह लाल गेंद के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के पास एक नया सफेद गेंद प्रारूप का कोच होगा।’’

Tags: Gary Kirsten, Pakistan Cricket Board



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article