3.6 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

पटना में आज सजेगी भोजपुरी स्टार्स की महफिल, अक्षरा-पवन-रितेश मचाएंगे धमाल

Must read


पटना. राजधानीवासियों के लिए इस साल सावन का महीना बेहद खास होने वाला है. आज यानी 06 अगस्त को पटना के बापू सभागार में भोजपुरी कलाकारों की महफिल सजने वाली है. जहां अक्षरा सिंह, आम्रपाली सहित कई भोजपुरी सुपरस्टार अपनी प्रस्तुति देंगे. बी4यू भोजपुरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नाम “ऐसा वर दो महादेव” है. यह एक तरह का सावन उत्सव होगा जिसमें लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री होगी.

यह कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय और अभिनेत्री संजना पांडेय ने बताया कि मेरे अलावा इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय कलाकार भाग लेंगे. इन कलाकारों में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, शुभी शर्मा, अंकुश राजा, सपना चौहान, संजना पाण्डेय, नीलम गिरी, आकाश गहरवार, प्रशांत सिंह, और लाडो मधेशिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह, अपनी दिलकश आवाज और शानदार परफोर्मेंस से महफिल को रोशन करेंगी, वहीं, आम्रपाली दुबे भी अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. इसके अलावा अंजना सिंह अपनी अदाकारी और नृत्य से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगी. वहीं शुभी शर्मा अपनी विशेष प्रस्तुति से महादेव की महफिल को और भी भव्य बनाएंगी. रितेश पाण्डेय अपनी सुरीली आवाज से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे.

अंकुश राजा अपनी जोशीली परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेंगे. सपना चौहान अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति से महफिल को और भी खास बनाएंगी. संजना पाण्डेय अपनी अदाओं और आवाज से श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगी. नीलम गिरी और आकाश गहरवार अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. प्रशांत सिंह और लाडो मधेशिया अपनी विशेष प्रस्तुति से महादेव की महफिल को और भी भव्य बनाएंगे.

इतने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम आज यानी 6 अगस्त को शाम 6 बजे से बापू सभागार में आयोजित होगा. “ऐसा वर दो महादेव” कार्यक्रम में सभी दर्शकों की एंट्री फ्री होगी. पटना वाले आज अपने पसंदीदा भोजपुरी स्टार का फ्री में दीदार कर सकते हैं. अभय सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम सावन के पावन महीने में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव देंगी.

Tags: Akshara singh, Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Pawan singh



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article