Last Updated:
IPL 2025: युवा क्रिकेटर कुमार कुशाग्र को इस बार गुजरात टाइटंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा है. जमशेदपुर के इस होनहार खिलाड़ी को पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ में लिया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इ…और पढ़ें
Bat
हाइलाइट्स
- कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65 लाख में खरीदा.
- पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.
- जमशेदपुर में खुशी की लहर, परिवार गर्वित.
जमशेदपुर. जमशेदपुर के उभरते हुए युवा क्रिकेटर कुमार कुशाग्र इस बार भी आईपीएल में चुने गए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उनकी शानदार प्रतिभा के कारण उनकी हमेशा से काफी डिमांड रही है. इस साल उन्हें गुजरात टाइटंस ने 65 लाख रुपये में खरीदा है. पिछले साल वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, जहां उन्हें 7.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा गया था. हालांकि वे उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना वे चाहते थे. लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें अपने खेल का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर मिलेगा.
बचपन से क्रिकेट के प्रति जुनून
कुमार कुशाग्र के पिता शशिकांत ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद जागरूक और समर्पित रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ उसने खेल को भी हमेशा प्राथमिकता दी. सुबह 4 बजे उठकर घर पर ही अभ्यास करने की आदत थी और मैदान में भी वह सबसे मेहनती और अनुशासित खिलाड़ियों में से एक रहा है.
इस बार खुद को साबित करने का मौका
पिछले साल उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन अपनी प्रतिभा को बिखेरने का मौका नहीं मिल सका. इस बार जब वह गुजरात टाइटंस की ओर से मैदान में उतरेंगे, तो पूरी मेहनत और जोश के साथ खेलेंगे. उनके पिता ने भरोसा जताया कि कुमार के अंदर इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. उन्होंने कहा कि “हमें पैसों से फर्क नहीं पड़ता, हमें बस यह देखना है कि कुमार को खेलने का मौका मिले.”
मां पुष्पा हुईं भावुक
कुमार की मां पुष्पा देवी ने भी अपने बेटे के आईपीएल में फिर से चुने जाने पर भावुकता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनका बेटा अपने खेल से टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान देगा. परिवार और पूरे जमशेदपुर के लोगों ने कुमार कुशाग्र को ढेरों शुभकामनाएं दीं और इस बार उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
पूरे जमशेदपुर को है गर्व
कुमार कुशाग्र के चयन से पूरे जमशेदपुर शहर में खुशी की लहर है. उनके चाहने वाले लगातार उनके परिवार से उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिससे परिवार भी गर्व महसूस कर रहा है. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि इस बार आईपीएल में उन्हें कैसा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.
कुमार कुशाग्र के क्रिकेट करियर की यह नई पारी उनके लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. जमशेदपुर के लोग उनकी कामयाबी की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस बार अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेंगे.