16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

लाड़ प्यार में शिशु के इन 2 अंगों पर ले लेते हैं पुच्ची, जान लें इसके नुकसान, बेबी को 'Kiss' करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Must read


शिशु इतने प्यार, सॉफ्ट होते हैं कि उन्हें बिना छुए, गाल पर किस किए बिना कोई रह ही नहीं पाता है. मुलायम त्वचा, छोटी-छोटी उंगलियां, गोल-मटोल सा शरीर, चब्बी-चब्बी गाल, प्यारी टिमटिमाती सी आंखों को देखकर कोई भी उन्हें बिना गोद में उठाकर प्यार किए बिना नहीं रह पाता है. पेरेंट्स भी अपने बच्चे को बार-बार गाल, होंठ, माथे पर प्यार से पप्पी लेते हैं. मां अपना स्पर्श देती है, उसे अपने सीने से लगा कर सुलाती है, ताकि बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. हालांकि, बार-बार शिशु को Kiss करने की आदत उसके लिए कितना हेल्दी है, ये जानना भी जरूरी है.

शिशु को kiss करना कितना हेल्दी?
आमतौर पर पेरेंट्स या कोई रिश्तेदार सभी अपना प्यार बच्चे के प्रति जाहिर करने के लिए उसे गाल, होंठ पर किस कर लेते हैं, लेकिन ऐसा बार-बार करना बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. खासकर, जब आप शिशु के होंठ पर किस करते हैं, तो ये नुकसान पहुंचा सकता है. टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, नवजात शिशु का इम्यून सिस्टम विकसित हो रहा होता है. ऐसे में उन्हें किसी भी तरह के इंफेक्शन होने का खतरा जल्दी होता है. साथ ही उन्हें हर तरह के वैक्सीन नहीं लगे होते हैं. ऐसे में वे कुछ खास बीमारियों के प्रति संवेदनशील हो सकता है.

शिशु को कौन सी समस्याएं हो सकती हैं?
शिशु के होंठों (Lips) और गाल पर पप्पी (Kiss) करने से उसे फ्लू, रेस्पिरेटरी संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. यदि आप हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हैं तो आपके सलाइवा से हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) शिशु को भी हो सकता है, जो उसके लिए खतरनाक होगा. कई बार हर्पीज वायरस भी नुकसानदायक हो सकता है. ये होंठों के आसपास की त्वचा को क्षति पहुंचाता है. ऐसे में आपके अंदर एक्टिव हर्पीज वायरस है तो बेबी को भी ट्रांसमिट हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा रिश्तेदारों के घर जाने से भागता है दूर? हो सकते हैं ये 5 कारण जिम्मेदार, ऐसे समझाएं रिलेटिव की अहमियत

शिशुओं को किस करते समय किन बातों का ध्यान रखें
-बेहतर है कि आप शिशु के शरीर के अन्य भाग पर किस करें. माथे, गर्दन, हाथ, पैरों, पेट आदि को किस कर सकते हैं.
-घर के अन्य स्कूल जाने वाले बच्चों की भी इम्यूनिटी उतनी मजबूत नहीं होती है. ऐसे में वे वायरल इंफेक्शन की चपेट में जल्दी आते हैं. ऐसे में किसी भी तरह का इंफेक्शन होने पर बड़े भाई-बहनों को शिशु से दूर रखें.
– एक्सपर्ट के अनुसार, होंठों पर किस करना किसी भी उम्र वाले लोगों के लिए सेफ नहीं होता है, क्योंकि इससे लार से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.

– यदि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या जैसे कफ-कोल्ड, फ्लू, खांसी, सर्दी नहीं है तो भी बेबी (Baby) को माथे या शरीर के अन्य भाग में ही किस करें. बच्चों को प्यार करते समय हाइजीन का खास ख्याल रखें. हाथों को अच्छी तरह से साफ करें. उनके सामने छीकने या खांसने से बचें.
– शिशुओं की त्वचा बेहद ही नाजुक और संवेदनशील होती है. आप लिपस्टिक, लिप ग्लॉस लगाई हों तो भूलकर भी बच्चे को Kiss ना करें, क्योंकि इससे उनकी त्वचा में जलन, खुजली, रेड रैश हो सकती हैं.
– यदि आपके घर आने वाले किसी भी रिश्तेदार को कोई इंफेक्शन या रेस्पिरेटरी संबंधित समस्याएं हों तो उन्हें बेबी से दूरी बनाकर रहने और किस ना करने के लिए जरूर बोल दें.

Tags: Baby Care, Health, Lifestyle, New born, Parenting tips



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article