9.2 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

कमाई के मामले में बाहुबली है ये फल, लाखों में होगा मुनाफा, एक बीघे में लगते हैं 220 पौधे

Must read


Papaya Farming: आज कल किसान अन्य फसलों के साथ-साथ फलों की खेती करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि फलों की बाजार मांग काफी अच्छी रहती है. वहीं, पपीता एक ऐसा फल है जो साल के 12 महीने बाजार में मिलता है. इतना ही नहीं पीपते के भाव भी काफी अच्छे मिल जाते हैं. ऐसे में यदि किसान पपीते की खेती करते हैं, तो उन्हें इससे काफी बेहतर मुनाफा मिल सकता है. किसान पपीते की खेती करके प्रति हैक्टेयर 4 से 5 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

पपीते की खेती से हो रही है कमाई
पपीता एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती कर किसान कम लागत मे अच्छी पैदावार कर सकता है. इसकी खेती के लिए दोमट या बलुई मिट्टी ज्यादा उपयुक्त होती है. साथ ही पपीते के पौधे को ठंड और गर्मी दोनों मौसम में लगाया जा सकता है. वही जनपद बाराबंकी के बडेल गांव के रहने वाले युवा किसान आकाश कुमार दो साल पहले मात्र 15 से 20 पेड़ लगाकर पपीते की खेती की शुरुआत की.जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है आज करीब दो बीघे में पपीते की खेती कर रहे हैं. इस खेती से लगभग उन्हें ढाई से तीन लाख रुपए मुनाफा एक फसल पर हो रहा है.

कमाई के लिए बढ़िया ऑप्शन
पपीते की खेती कर रहे युवा किसान आकाश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया वैसे तो हम ज्यादातर सब्जियों की खेती करते हैं. पर इधर करीब दो सालो से पपीते की खेती कर रहे हैं. इस खेती से हमें अच्छा मुनाफा मिला रहा है. आज हमारे पास दो बीघे में पपीता लगा हुआ है, जो निकल भी रहा है और अच्छे रेट मे जा भी रहा है. इस खेती में लागत की बात करें तो एक बीघे मे 15 से 20 हजार रुपये आती है. वहीं, मुनाफा करीब एक फसल पर तीन लाख रुपए तक हो जाता है. ये अन्य पपीता के मुकाबले काफी बड़ा और मीठा होता है, जिससे इसकी बाजार मांग काफी ज्यादा है, वहीं, करीब एक बीघे में 220 पौधे लगते हैं. वहीं, एक पेड़ में फल करीब 40 से 50 किलो तक आराम से मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड

ऐसे खाद करें इस्तेमाल
इसकी खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले हम पपीते के बीज की नर्सरी तैयार करते हैं. उसके बाद खेत की दो बार गहरी जुताई कर खेत समतल कर के खेत में गड्ढे की खुदाई करनी चाहिए. इसके बाद गड्ढे में अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे में डालकर भर देना चाहिए वही पपीते के पौधे का रोपण कर सकते हैं एक पौधे की.दूरी दूसरे पौधे से लगभग 3 से 4 फीट की होनी चाहिए, जिससे पेड़ की ग्रोथ अच्छी होती है और फसल की पैदावार भी ज्यादा होती है. वहीं पौधा लगाने के महज 7 से 8 महीने बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article