Panchayat Actress Rain Dance Video: पूरे देश में बारिश का मौसम है. हर जगह बारिश हो रही है. ऐसे में मुंबई की बारिश का तो क्या ही कहना. तमाम टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई की बारिश को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच पंचायत फेम आंचल तिवारी और उनकी इन्फ्लुएंसर सहेली प्रियंका त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आंचल और प्रियंका एक और लड़की के साथ मुंबई एक सड़क पर लोट-पोट होकर डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने हंगामा हो गया सॉन्ग को सेट किया हुआ है. तीनों के मस्तीभरे अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.
Source link
तूने होंठो से पिलाई… पर 3 लड़कियों ने किया बारिश में डांस, बीच सड़क पर हुईं लोट-पोट

