17.3 C
Munich
Friday, September 6, 2024

अब अलग से डॉक्टर का पर्चा रखने की जरूरत नहीं, डिजिटल आभा हेल्थ कार्ड बनाइए

Must read


पाली. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ पाली के मरीजों को भी मिलेगा. एबीडीएम मरीजों को देश के किसी भी कोने में सरल और सहज रूप से स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए यहां हर एक व्यक्ति का हेल्थ अकाउंट बनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत हो गयी है. इसमें व्यक्ति का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड होगा. उसे अब किसी भी तरह के कागजात का रिकॉर्ड नहीं रखना पड़ेगा. इसमें डॉक्टर्स को रिपोर्ट दिखाने से लेकर अन्य रिपोर्ट तक अपलोड कर सकते हैं. इसे एक क्लिक पर डाउनलोड किया जा सकता है.

अभी तक यह काम एनसीडी पोर्टल पर किया जा रहा था, लेकिन अब एएनएम डिजिटल हेल्थ ऐप और आशा डिजिटल हेल्थ ऐप के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एएनएम, सीएचओ और आशा को ट्रेंड किया गया.

10 लाख से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन
पाली सीएमएचओ ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 10 लाख 19 हजार से अधिक लोगों की आभा आईडी एनसीडी पोर्टल, एएनएम डिजिटल हेल्थ ऐप और आशा डिजिटल हेल्थ ऐप के माध्यम से बनाई गई है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एबीडीएम मरीज अब देश के किसी भी कोने में सरल और सहज रूप से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

एबीडीएम के तहत देश के हर नागरिक का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा आईडी बनाया जा रहा है. इसके जरिए यूजर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्त रिकॉर्ड बिना कागजों के डिजिटल रूप में सुरक्षित स्टोर कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

14 अंकों का अकाउंट नम्बर
आभा आईडी बनाने पर 14 अंकों का एक अकाउंट नम्बर अलॉट होगा. इसमें संबंधित व्यक्ति ऐप के माध्यम से अपने इलाज से संबंधित रिकॉर्ड, लैब रिपोर्ट, डॉक्टर का लिखा दवा का पर्चा, डॉक्टर नोट्स, इमेज, वैक्सीन आदि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आभा आईडी बना रहे हैं. लोगों को अगर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो तो इस आभा आईडी से लाभ मिल सके.

अपने आप भी बना सकते हैं आईडी
इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप स्वयं भी अपनी आभा आईडी बना सकते हैं. यह अकाउंट मोबाइल में भी आराम से जनरेट हो जाएगा. इसके लिए व्यक्ति को मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. हेल्थ अकाउंट बनाने से रिकॉर्ड रखना आसान होगा. पुराना रिकॉर्ड रहे तो डॉक्टर को इलाज में मदद मिलती है. इसलिए यह आईडी काफी उपयोगी रहेगी.

इस लिंक और ऐप से करें एप्लाय
ABHA ID ABDM पोर्टल https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/
ABHA ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr&pcampaignid=web_share

Tags: Health benefit, Health Facilities, Local18, Pali news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article