3.7 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी, खेल रही हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप…

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने वुमंस टी20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है. उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की इन क्रिकेटरों को चार महीने से सैलरी नहीं मिली है.

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों का बोर्ड के साथ 23 महीने का कॉन्ट्रैक्ट है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अगस्त 2023 से लागू है. इसके बावजूद पाक महिला क्रिकेटरों को जून से कोई सैलरी नहीं मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की पॉलिसी के मुताबिक अगर महिला या पुरुष क्रिकेटरों के खाने-रहने का इंतजाम किया जाता है तो उन्हें डेली अलाउंस भी नहीं दिया जाता है. इसी कारण सितंबर में हुए ट्रेनिंग सेशन का डेली अलाउंस भी इन महिला क्रिकेटरों को नहीं मिला है.

क्रिकबज के मुताबिक पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि क्रिकेटरों का कॉन्ट्रैक्ट 30 जून 2025 तक का है. लेकिन इसे एक साल के बाद यानी जून 2024 के बाद रीव्यू किया जाना था. इस प्रक्रिया में देरी हो रही है. इसीलिए कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव भी नहीं हुआ है. जैसे ही रीव्यू हो जाएगा इसके बाद चीजें पटरी पर आ जाएंगीं. वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तान के पुरुष क्रिकेटरों को भी 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है. लेकिन महिला और पुरुष क्रिकेटरों की सैलरी रोके जाने की वजह अलग-अलग हैं.

FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 13:17 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article