7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

PAK vs BAN टेस्ट के वेन्यू में बदलाव, कराची में नहीं खेला जाएगा मुकाबला

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदल दिया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन पीसीबी ने अब इसे रावलपिंडी में स्थानांतरित कर दिया है. पीसीबी रविवार को नेशनल स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को कराची से रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का फैसला किया.

यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangaldesh Cricket Board) से बातचीत के बाद लिया गया है. पहला टेस्ट 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है. पीसीबी ने पहले कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच (30 अगस्त से तीन सितंबर) को कराची में खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इसी के मद्देनजर कराची स्थित नेशनल स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है.

पीसीबी के मुताबिक, ‘हमारे निर्माण विशेषज्ञों ने हमें आयोजन स्थल की तैयारी के लिए समय-सीमा के बारे में अवगत कराया. उन्होंने सलाह दी कि मैच के दौरान निर्माण जारी रह सकता है. और इसके शोर से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है.’

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 19:57 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article