Last Updated:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट शुरू हो चुका है. पहले दिन का खेल जब खत्म होगा तो उसके कुछ देर बाद पाकिस्तान का मैच शुरू होगा. पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. पूरे भारतीय फैंस की नजर इस मैच पर है. लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के चक्कर में कहीं आप पाकिस्तान का मैच मिस न कर दें. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम आज 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट के लिए केपटाउन में आमने सामने होगी. आइए जानते हैं यह मैच आप किस चैनल पर देख पाएंगे.
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा. अगर आप भी इस मैच का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर जाना होगी. स्पोर्ट्स18 -1 पर इस मैच का लाइव प्रसारण होगा. वहीं, ओटीटी के जरिए यह मैच देखने के लिए आप जियो सिनेमा पर जा सकते हैं.
Ind vs Aus 5th Test: रोहित शर्मा के बाहर होने का क्या फायदा? जब पहली पारी में यही होना था
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
पाकिस्तान का स्क्वॉड- अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सईम अयूब, सऊद शकील, शान मसूद, आमेर जमाल, कामरान गुलाम, सलमान आगा, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, नोमान अली
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड- मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, मार्को जानसन, सेनुरान मुथुसामी, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, रयान रिकेलटन, डेन पैटर्सन, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका