19.1 C
Munich
Tuesday, October 8, 2024

टेस्ट मैच में T20 वाली बैटिंग, पाकिस्तान के बैजबॉल ने इंग्लैंड को किया हैरान, कप्तान की तूफानी फिफ्टी

Must read


नई दिल्ली. महीनेभर पहले बांग्लादेश के हाथों शर्मसार हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. मेजबान पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ‘बैजबॉल’ का नजारा देखते हुए तेजी से रन बनाए. मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 12वें ओवर में 50 और 22.1 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए. पाकिस्तानी ‘बैजबॉल’ की अगुवाई खुद कप्तान शान मसूद ने की, जिन्होंने टी20 स्टाइल में फिफ्टी पूरी की.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर को मुल्तान में शुरू हुई. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. उसके ओपनर सैम अयूब सिर्फ 4 रन बनाकर एटकिंसन का शिकार हो गए. लेकिन इंग्लैंड इस विकेट का जश्न ज्यादा देर तक नहीं मना सका. अयूब की जगह लेने आए कप्तान शान मसूद ने पलटवार कर इंग्लैंड के बॉलर्स को बैकफुट पर धकेल दिया.

मुल्तान से शुरू हुई पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज, जहां सहवाग ने खेली थी 309 रन की पारी, कहां देखें Live Streaming

शान मसूद ने तेजी से खेलते हुए 43 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. कप्तान को बेहतरीन पारी खेलता देख अब्दुल्ला शफीक ने भी अच्छे हाथ दिखाए. 70 गेंद में 35 रन बनाने वाले शफीक ने 77 गेंद में फिफ्फी पूरी कर ली. इन दोनों बैटर्स ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. लंचब्रेक तक पाकिस्तान ने एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे. शान मसूद 61 रन और अब्दुल्ला शफीक 53 रन बनाकर नाबाद थे.

बता दें कि पाकिस्तान की टीम फरवरी 2021 से घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ‘कोढ़ पर खाज’ की तर्ज पर उसका दुख पिछले महीने तब बढ़ गया, जब बांग्लादेश ने उसे हराया. बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. हालांकि, भारत आते ही बांग्लादेश की कलई खुल गई और वह यहां दोनों टेस्ट मैच हार गया.

Tags: Pakistan vs England



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article