5.4 C
Munich
Monday, November 18, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने 19 बॉल पर 50 रन ठोक की शुरुआत, फिर हारिस राऊफ ने ढाया कहर

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले खेल रही है. पहले मैच में बुरी तरह से हारने के बाद दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए कंगारू टीम को 147 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की. तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच मेहमान टीम के लिए जीतना जरूरी है. हारिस राऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में विकेट 4 झटके जबकि अब्बास अफरीदी ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. तूफानी शुरुआत करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए चौथे ओवर में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली. इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच पर शिकंजा कस लिया. फ्रेजर 20 रन बनाकर आउट हुए और एक बॉल बाद ही कप्तान जोश इंगलिस बिना खाता खोले वापस लौट गए. अगले ओवर में 32 रन पर खेल रहे मैथ्यू शॉट को अब्बास अफरीदी ने बोल्ड कर दिया.

पाकिस्तानी गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए महज 19 बॉल में 50 रन बना डाले थे. इसके बाद भी मेजबान टीम पाकिस्तान के सामने महज रन का ही लक्ष्य रख पाई. हारिस राऊफ ने एक बार फिर से टीम के लिए कमाल कर दिखाया. 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक भी विकेट नहीं मिला.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 15:25 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article