-3.7 C
Munich
Saturday, January 11, 2025

पाकिस्तान के कप्तान का बयान, ड्रेसिंग रूम का माहौल प्रदर्शन पर असर डालता है

Must read


रावलपिंडी. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. अपने घर पर खेलने उतर रही टीम से जीत की उम्मीद की जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने ऐसा बयान दिया जिसपर पिछले कुछ महीनों में काफी बातें की गई है. मंगलवार को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले ड्रेसिंग रूम के माहौल को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. शान ने कहा यह मैदान पर प्रदर्शन को आकार दे सकता है.

पाकिस्तान बुधवार से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा. पाकिस्तान के लिए यह व्यस्त सीजन होगा जिसमें कुल नौ टेस्ट होंगे जो उन्हें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह निराशाजनक दौर को पीछे छोड़ने का मौका भी देगा. पिछले साल एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा है और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में मतभेद की खबरें भी मीडिया में आ रही हैं.

मसूद ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हमारे लिए घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है. ड्रेसिंग रूम का माहौल मैदान पर प्रदर्शन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.’’

उन्होंने साथ ही कहा कि उनके और कोच जेसन गिलेस्पी के साथ-साथ खिलाड़ी भी मानते हैं कि सभी चीजों की शुरुआत ड्रेसिंग रूम से होती है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन को लेकर विवाद हो गया है. पूर्व क्रिकेटर ने बिना किसी स्पिनर के उतरने पर कोच और कप्तान की आलोचना की है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जाना है जिसके लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी स्पिनर नहीं चुना है.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:20 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article