6.3 C
Munich
Monday, February 24, 2025

दोस्त की मौत से टूटा पाकिस्तान का स्टार गेंदबाज, अचानक ले लिया था संन्यास

Must read


Last Updated:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल दोस्ती की मिसाल हैं. एक शो पर इस बात का खुलासा हुआ कि उनके संन्यास की वजह दोस्त की एक्सीडेंट में हुई मौत थी.

उमर गुल दोस्त की मौत से बुरी तरह टूट गए थे. क्रिकेट से लिया संन्यास

हाइलाइट्स

  • उमर गुल ने दोस्त की मौत के बाद संन्यास लिया था.
  • गुल ने 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेले.
  • टीवी शो में पहली बार संन्यास की वजह बताई.

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. मौजूदा चैंपियन और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा. पाक टीम के स्टार गेंदबाज रहे उमर गुल को सच्ची दोस्ती की मिसाल माना जाता है. भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली तक को परेशान करने वाले इस खिलाड़ी ने यूं ही अचानक संन्यास ले लिया था. दोस्त की मौत को बुरी तरह टूटने के बाद गुल ने ये फैसला लिया था.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक टीवी शो में भावुक हो गए जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या उनके जीवन में कभी ऐसा पल आया जिसने उन्हें तोड़ दिया. इस पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व गेंदबाज ने कहा, “हां, ऐसा हुआ है,”

41 साल के उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में गुल ने 163 विकेट झटके जबकि वनडे में उनके नाम 179 विकेट हैं. टी20 में गुल ने कुल 85 विकेट हासिल किए. उन्होंने 16 अक्टूबर 2020 में क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी टीवी शो के दौरान गुल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्सास की वजह सबके साथ पहली बार साझा की. उनके क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे का सबसे बड़ा कारण जिगरी दोस्त की अचानक हुई मौत थी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article