-0.1 C
Munich
Monday, December 23, 2024

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह, क्या बाबर आजम को मिला मौका?

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. बाबर आजम की टीम में वापसी हुई है. उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर किया गया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ तो वहीं, लेकिन ऑस्ट्रलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान की वनडे टीम में आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, मुहम्मद इरफान खान और सैम अयूब जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि जहानदाद खान और सलमान अली आगा टी20 टीम में शामिल हैं. कामरान गुलाम, ओमैर बिन यूसुफ और सुफयान मोकिम भी नेशनल टीम में डेब्यू करेंगे. चैंपियंस वनडे कप में दमदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से होगी. हीं, 24 नवंबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होगी.

Yuvraj Singh vs Dhoni Net Worth: युवराज और धोनी में से कौन है ज्यादा अमीर? किसकी कमाई सबसे ज्यादा, स्टैट्स भी देखें

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब , सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टी20 टीम: अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम , तैय्यब ताहिर और उस्मान खान

Tags: Babar Azam, Pakistan vs australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article